Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने...

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 03 सितंबर 2024/कलेक्टर जनदर्शन में आज 28 लोगों ने विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में आवेदन दिए। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने सभी लोगों के आवेदनों को बारिकी से देखा और समक्ष में उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का परिक्षण कर शीघ्र निराकृत करने तथा निराकृत नहीं होने की स्थिति में कारण बताते हुए आवेदक को अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आवेदक को बार-बार कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़े। कलेक्टर ने आवास सूची में नाम नहीं होने की शिकायत पर किस कारण से नाम नहीं है कि जानकारी हितग्राही को बताने कहा। साथ ही नियम-प्रावधानों के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों में हाईस्कूल की मांग, मरवाही के शासकीय अस्पताल में डायलिसिस सुविधा, वेतन भुगतान, राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज कराने, नल कनेक्शन, ऋण दिलाने, भूमि नामान्तरण, नक्शा बटांकन, पेंशन, मुआवजा राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन शामिल है। जनदर्शन में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।