Home छत्तीसगढ़ गणेश विसर्जन, मिलाद उन नबी सहित आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण...

गणेश विसर्जन, मिलाद उन नबी सहित आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने सर्व समाज की बैठक आयोजित

0

*पर्यावरण संरक्षण के लिए ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन पर दिया जोर*

*गाड़ियों पर साउंड बॉक्स रखकर डीजे बजाने एवं प्रेशर हॉर्न पर पूर्णता प्रतिबंध, वाहन में साउंड बॉक्स मिलने पर होगी जब्ती की कार्रवाई*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 सितंबर, 2024/ आगामी गणेश विसर्जन एवं मिलाद उन नबी सहित सभी त्योहारों को शांति एवं सद्भावना पूर्ण मनाने के लिए सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। पुलिस कंट्रोल रूम गौरेला के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया गया। न्यायालय के निर्देशानुसार गाड़ियों पर साउंड बॉक्स रखकर डीजे बजाने एवं प्रेशर हॉर्न अथवा मल्टी टोन हॉर्न बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वाहन में साउंड बॉक्स मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित बेक, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता तिवारी, श्री श्याम सिदार के द्वारा आज पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में सर्व समाज एवं राजनैतिक व्यक्तियो को आमांत्रित कर बैठक रखी गई, जिसमें सभी त्योहार एवम पर्व शांति एवं सौहाद्र पूर्ण रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में बाइक रैली एवं विसर्जन कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से तथा यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये। बैठक में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चलित वाहन में डीजे इत्यादि नहीं लगाने, नियमो का पालन करने की हिदायत के साथ ही नियमो का पालन नहीं करने पर डीजे जप्त कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की जानकारी दी गई। बैठक में शहर एवम ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिक गण, समाज के प्रतिनिधि, नगर निकायों के पदाधिकारीगण, गणेश उत्सव समिति के सदस्यगण, जिले के यातायात प्रभारी एवम थाना प्रभारी उपस्थित थे।