Home छत्तीसगढ़ शुद्ध गिररावरी के लिए ग्राम कुड़कई से डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य...

शुद्ध गिररावरी के लिए ग्राम कुड़कई से डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य शुरू

0

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 13 सितम्बर 2024/शुद्ध गिररावरी के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य पेण्ड्रा तहसील के ग्राम कुड़कई के खसरा नम्बर 5 से शुरू किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य तहसील पेण्ड्रा के 13 गांव के 25 हजार 526 खसरे का सर्वेक्षण आज से प्रारंभ हो गया है। जिसमें एग्रीस्टैक के माध्यम से 126 निजी सर्वेक्षणकर्ताओं के द्वारा फसल सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि शुद्ध गिररावरी किया जा सके। डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य 30 सितम्बर 2024 तक की अवधि में पुरा किया जाना है।