Home छत्तीसगढ़ जिले के गांव के रिहायशी इलाके में एक बार फिर दिखाई दिया...

जिले के गांव के रिहायशी इलाके में एक बार फिर दिखाई दिया भालू, रिहायशी इलाके में घुसने से गांव में मचा हड़कंप

0

पेण्ड्रा। जिले में भालुओं के रिहायसी इलाके में घुसने का मामला एक बार फिर समाने आया है। जहां गांव में एक भालू सुबह सुबह घुस गया था। जिसके घुसने से गांव में हड़कंप मच गया ।
आपको बता दें कि जिले के एक गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक भालू गांव की गलियों में आ पहुंचा। भालू के रिहायशी इलाके में पहुंच जाने से जहां ग्रामीण दहशत में है तो जानकारी मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंच कर लोगो को सतर्क रहने को कहा गया है।

दरअसल, पूरा मामला जिले के मरवाही वन मंडल के पेंड्रारोड वन परिक्षेत्र का है जहां पर आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक भालू कोरजा गांव की बस्ती में आ घुसा ग्रामीणों ने गांव के रिहायशी बस्ती में भालू को देखने के बाद लोग दहशत में आ गए थे, हालांकि कुछ देर के बाद भालू कोरजा बस्ती होते हुए बालधार गांव की ओर निकल गया था वही ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला वन परिक्षेत्र के
अधिकारियो ने मामले की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है साथ ही वन अधिकारियो की मानें तो उनकी टीम गांव के आसपास ही मौजूद है अगर भालू फिर नजर आता है तो आसपास के गांवो में मुनादी कराई जाएगी वही उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया संभवतः भालू के कोरजा से बालधार होते हुए जंगल की निकल जाने की संभावना जाहिर की है ।