Home छत्तीसगढ़ समाजसेवी ने लगातार 9वें वर्ष तालाब, खेल मैदान, मुक्तिधाम, कालोनी में सफाई...

समाजसेवी ने लगातार 9वें वर्ष तालाब, खेल मैदान, मुक्तिधाम, कालोनी में सफाई अभियान चलाया

0

हर्ष छाबरिया शहर के 6 स्थानों को गोद लेकर अपने टीम के साथ हर साल कराते हैं सफाई एवं रंग रोगन

समाजसेवी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दुर्गा सरोवर और उसके मेड़ व उससे लगे मैदान तथा मल्टी परपज स्कूल, कालोनी और कालेज का खेल मैदान, मुक्तिधाम का सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया है।

गौरतलब है कि पेण्ड्रा शहर के मुक्तिधाम, खेल मैदान एवं दुर्गा तथा शीतला सरोवर, ग्राम देवता हरदेव बाबा चौरा की साफ सफाई का अभियान समाजसेवी हर्ष छाबरिया अपने टीम के साथ लगातार 9 वर्षों से कर रहे हैं। 8 सितम्बर से उनकी टीम ने दुर्गा सरोवर पेण्ड्रा साफ सफाई शुरु कर दिया है। समाजसेवी हर्ष छाबरिया के द्वारा जिले के 6 प्रमुख स्थानों को गोद लेकर साफ सफाई जिम्मा लिया गया है और वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। उनके इन्हीं समाज सेवी कार्यों को देखते हुए हर्ष छाबरिया को विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया था। इस स्वच्छता अभियान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य भी शामिल हैं, जिसके कारण अधिक ऊर्जा के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा रहा है।

8 सितम्बर से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से समाज सेवी व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी कृष्णप्रपन्नाचार्य कामता महाराज, सौरभ साहू, वीरेन्द्र मिश्रा, आशीष केशरी, बजरंग दल के जिला संयोजक सागर पटेल, प्रकाश साहू, विनय पांडे, विमल मिश्रा, हरीश त्रिवेदी, मोहनी शंकर तिवारी, संतोष गुप्ता, सचिन तिवारी, अनुराग पांडे, रुपेश साहू, शैलेश जायसवाल, देवांश तिवारी, भूपेंद्र, अमन गुप्ता, श्रेयांश, शनि, रोमी, अनुराग, मोहन, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, मीनू पांडे, वैशाली पांडे, कंचन मिश्रा, रुक्मणि, विभा, कुसुम, मोनिका, कशिश गुप्ता, भूपेंद्र चौधरी इत्यादि सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति संगठन के सदस्य लगातार अपना योगदान दे रहे हैं।