Home छत्तीसगढ़ जीपीएम कंट्रोल रूम में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग एसपी ने कहा बीट...

जीपीएम कंट्रोल रूम में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग एसपी ने कहा बीट सिस्टम को करें मजबूत

0

कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में मिले निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही हेतु बनी कार्ययोजना*

*थानों में लघु अधिनियम और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के तय किए गए वीकली टारगेट*

नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाहियों में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को मिला *कॉप ऑफ द मंथ* का सम्मान

आज गौरेला कंट्रोल रूम में जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा एडिशनल एसपी ओम चंदेल की उपस्थिति में मीटिंग आयोजित कर सभी थाना प्रभारियों उनके एसडीओपी , डीएसबी, ऑफिस स्टेनो, रीडर इत्यादि शाखाओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कलेक्टर्स एसपी कांफ्रेंस में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही को लेकर योजना बनाई गई ।

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और जुआ पर कार्यवाही, पिट एनडीपीएस एक्ट के क्रियान्वन, तस्करी के मामलों में वाहनों के राजसात की कार्यवाही, निगरानी गुंडा बदमाशों की समीक्षा और नियंत्रण, जिलाबदर हेतु उपर्युक्त प्रकरण, थानों में बीट व्यवस्था में सुधार, त्रिनयन ऐप और नए सीसीटीवी कैमरे लगवाना इत्यादि विषय मीटिंग में प्रमुख चर्चा में रहे जिनके आधार पर कार्ययोजना बनाते हुए आगामी हफ्तों के वीकली टारगेट तय कर सभी थानों को टारगेट वितरित किए गए।

हाल ही में अवैध गांजा तस्करी के दो प्रकरणों में कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ का सम्मान देते हुए प्रोत्साहन दिया गया जिसमे क्रमश: साइबर सेल के डीएसपी दीपक मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप और आरक्षक दुष्यंत मशराम को शील्ड और प्रशस्ति पत्र दिया गया।