Home देश रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही थी ट्रेन… दूर से ही अधिकारियों की...

रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही थी ट्रेन… दूर से ही अधिकारियों की पटरी पर गई नजर, नजारा देख उड़ गए होश

0

देश के कई हिस्सों से ट्रेन पलटने की साजिश की खबर लगातार आ रही है. इस बीच गुजरात के सूरत से ऐसी ही खबर सामने आई है. शनिवार को सूरत में किम रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक से फिश प्लेट और चाबियां बरामद हुई है. इसके बाद एक बार फिर रेल विभाग में हड़कंप मच गया है. हालांकि ट्रेन को पटरी से उतारने का एक और प्रयास विफल हो गया.

पश्चिमी रेलवे के वडोदरा डिवीजन ने कहा कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने यूपी लाइन से कुछ फिश प्लेट और चाबियां खोलकर उसी ट्रैक पर रख दीं, जिससे ट्रेनों की आवाजाही रुक गई. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ग्राउंड स्टाफ ने स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया दी और रेल यातायात बहाल करने के लिए ट्रैक से अवरोधों को हटा दिया

8 सितंबर को राजस्थान में भी की गई थी साजिश
एक अलग घटना में, रविवार 8 सितंबर की देर रात राजस्थान के अजमेर में सरधना और बनगढ़ गांवों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक-एक क्विंटल वजन के दो सीमेंट ब्लॉक एक किलोमीटर की दूरी पर रखे पाए गए. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के दो अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों की मदद से ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश को टाल दिया

वहीं उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन में तोड़फोड़ की कोशिश में अज्ञात बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख दिया. नतीजतन, प्रयागराज से हरियाणा के भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस सिलेंडर से टकरा गई, लेकिन हादसा टल गया. बता दें कि हाल के दिनों में कई राज्यों से इसी तरह की खबर सामने आ रही है. इस तरह की लगातार हो रही साजिश से हर कोई हैरान है कि आखिर इन साजिशों के पीछे कौन है.