Home छत्तीसगढ़ 8 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव : पेंड्रा में अग्रसेन जयंती पर...

8 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव : पेंड्रा में अग्रसेन जयंती पर 26 सितम्बर से विविध प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन..

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के अग्रसेन भवन पेंड्रा में अग्रसेन जयंती समारोह समिति की बैठक प्रमोद सुल्तानिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें अग्रवाल समाज के प्रणेता अग्रसेन महाराज की पावन जयंती धूमधाम से मनाने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

मीडिया प्रभारी सुमित जालान ने बताया कि 8 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और इस वर्ष अग्रसेन जयंती के सभी कार्यक्रम और जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 8 दिवसीय जयंती महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से होगा। जिसमे 26 सितम्बर को लूडो डबल्स, शर्ट पहनो, जयंती स्पेशल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 27 सितम्बर को जोड़ी नंबर वन, पासा खेलो, चूड़ी पहनो (डबल्स) प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 28 सितम्बर को पासा फेको सिक्का उठाओ, कुर्सी दौड़, हिंदी मीडियम इंग्लिश मीडियम प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

वही 29 सितम्बर को स्विमिंग प्रतियोगिता, जलेबी दौड़, बाल इन बास्केट, दौड़ (रेस), एक मिनट, हौजी लक्की ड्रा, डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 30 सितम्बर को लकी अनलकी, सोलह श्रृंगार, ये पैसा बोलता है (पैसा गिनो) प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 1 अक्टूबर को सायं डांडिया नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। 2 अक्टूबर को भव्य अग्रसेन मेला का आयोजन किया गया है। 03 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी के पश्चात दोपहर 2 बजे में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सांयकाल अग्रसेन महाराज जी की महाआरती की जाएगी। साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।