गौरेला पेंड्रा मरवाही
स्वच्छ भारत अभियान-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145वीं जयंती पर चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह अभियान नई दिल्ली के राजघाट से शुरू किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है और भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई योजनाएं शामिल की गई है, जिसमें ग्रामीणों के घरों में शौचालाय निर्माण प्रमुख हैं, जिससे लोग आस पास की स्वच्छता का महत्व समझेंगे और वातावरण को स्वच्छ रखेंगे।इसी दिशा में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के दिशा निर्देश में जनपद पंचायत मरवाही सीईओ ऋचा चंद्राकर एवं कार्यक्रम अधिकारी समीर समीर ध्रुव के संयुक्त तत्वाधान में जनपद पंचायत मरवाही में स्वच्छता रैली निकाला गया जिसमें विकासखंड मरवाही के मितानिन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं केद्वारा स्वच्छता अभियानके प्रति जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता का शपथ दिलाया गया,जिसमें मरवाही के एनआरएलएम की टीम उपस्थित रहीं ,मितानिनों का उद्घोषक खंड मितानिन समन्वयक शशि कैवर्त ने किया ,इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ ऋचा चंद्राकर ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वच्छता संबंधी आदतों से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। और जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम अपने परिवेश कि भी सफाई आसानी से कर पाएंगे। जब हमारा पूरा परिवेश साफ रहेगा तो नतीजन देश भी साफ रहेगा और इस प्रकार एक छोटी सी कोशिश मात्र से हम पूरे देश को साफ कर सकते हैं।
साथ जनपद पंचायत मरवाही कार्यक्रम अधिकारी समीर ध्रुव ने कहा कि हमें बच्चों में छोटे समय से स्वच्छता संबंधी आदतें डालनी चाहिए, क्यों कि वे देश के भविष्य हैं और एक अच्छी आदत देश में बदलाव ला सकता है। जिस देश के बच्चे सामाजिक, वैचारिक और व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ होंगे उस देश को आगे बढ़ने से कोइ नहीं रोक सकता। एक जिम्मेदार नागरिक बनें और देश के विकास में अपना योगदान दें। स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं।