Home छत्तीसगढ़ पोषण जागरूकता के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती आशा...

पोषण जागरूकता के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती आशा संतोष यादव ने निभाई सहभागिता

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 सितंबर 2024/ राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों, परिवारों, शालाओं, छात्रावासों एवं अस्पतालों आदि में चल रहे पोषण जागरूकता कार्यक्रम के तहत राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती आशा संतोष यादव ने अपनी सहभागिता निभाई। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार के सहयोग से राज्य बाल अधिकार संरक्षण की सदस्य श्रीमती यादव ने आज गौरेला विकासखंड केबैगा बसाहट ग्राम देवरगांव के आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। उन्होंने हितग्राहियों से पोषण माह के संबंध में विस्तार से चर्चा की और वृद्धि निगरानी गतिविधियों का सत्यापन किया। उन्होंने पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों को पोषण कार्ड वितरित किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी पूरी की। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह की शपथ भी दिलाई।