Home छत्तीसगढ़ जिले में 24 वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता हुआ संपन्न।।।

जिले में 24 वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता हुआ संपन्न।।।

0

Lपेंड्रा। जिले में 24वीं संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल विद्यालय पेंड्रारोड के जिम्नाष्टिक हॉल में आयोजित किया गया था। यह संभाग स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर के संयुक्त संचालक आर पी आदित्य के आदेश एवं सहायक संचालक घनश्याम गर्ग क्रीड़ा के मार्गदर्शनएवम जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड के निर्देशन में संपन्न हुआ था।
वहीं इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथियो ने कहा कि खेल हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होती है। जो हमारे शरीर के लिए शारीरिक, मानसिक रूप से सेहतमंद एवम स्वास्थ्य बनाती हैं।। वहीं इस प्रतियोगिता में ताइक्वांडो बालिका 14,17,19 वर्ष, एवं जिमनास्टिक बालक /बालिका 14, 17,19 वर्ष की प्रतियोगिता रखी गई थी। इस आयोजन में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका तथा जिले के विभिन्न विभागों का सहयोग प्राप्त हुआ था। इस प्रतियोगिता में कुल 201 बच्चों की उपस्तिथि रही थी। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सक्ति जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज, कोरबा जिला क्रीड़ा अधिकारी आर टंडन की गरिमापूर्ण उपस्थिति में सफलतापूर्वक खेलकूद संपन्न हुआ था। वहीं इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में राकेश बाटवे, राम कुमार टंडन, अमृक सिंह, रामपुरी गोस्वामी, रितेश सिंह, मोहन बहादुर थापा, लोकेश राठौर, पुरुषोत्तम केवट, अमित राठौर, घनश्याम राजपूत, अभिजीत, मनोज परिहार, कौशल प्रसाद, दुर्गेश मांझी, बसंत गौटिया, लीलाधर यादव, आयुष राजपूत, जावेद कोशले तथा विभिन्न जिलों के व्यायाम शिक्षक, कोच मैंनेजर का सहयोग सहाराहनीय रहा था।।