Home छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी उद्यानकी एवं वानकी विश्वविद्यालय के 85 छात्र एवं...

महात्मा गांधी उद्यानकी एवं वानकी विश्वविद्यालय के 85 छात्र एवं छात्राएं हुए अनुत्तीर्ण

0

पेंड्रा – महात्मा गांधी उद्यानकी एवं वानकी विश्वविद्यालय द्वारा 2 दिन पूर्व जारी परीक्षा परिणाम में लगभग 85% छात्र फेल हो चुके हैं जिसे लेकर एनएसयूआई छात्र नेता श्री सार्थक गुप्ता ने महंत विशाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता को विश्वविद्यालय के शिक्षण निर्देशक के नाम ज्ञापन सौंपा छात्र नेताओं की प्रमुख मांग है कि दो विषय बढ़कर चार किया जाए तथा रिवॉल्यूशन की फीस माफ की जाए रिजल्ट परीक्षा होने के दो माह बाद समय पर ही जारी किया जाए और रिजल्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया इस वर्ष के छात्रों को ईयर बैक ना किया जाए, चुकी परीक्षा होने के 7 से 8 माह बाद रिजल्ट जारी किया जाता है जो चिंताजनक है बहुत से छात्र फेल हो जाते है तो महाविद्यालय से टीसी लेना चाहते हैं क्योंकि सब की आर्थिक स्थिति फिर से उस सेमेस्टर को पढ़ाने की नहीं होती है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो यह विश्वविद्यालय बाकी विश्वविद्यालय से और पीछे होता जाएगा छात्र नेताओं ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं होगी तो विश्वविद्यालय घेराव किया जाएगा इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सार्थक गुप्ता, शुभम जैन, प्रविंद्र सिंह जांगड़े, महेश कुमार,साहिल कुमार, शाहिद कुमार,गुलफान, रितेश यादव, पुस्पुम पटेल,संदीप धनकर,संदीप कुंवर, विकास मादी,नमन तिवारी, सस्वत पाण्डे,हरीश साहू के साथ-साथ उद्यानकी महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे