Home छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत दिवस के तहत थाना गौरेला ने ग्राम बनझोरका में शिविर...

स्वच्छ भारत दिवस के तहत थाना गौरेला ने ग्राम बनझोरका में शिविर लगाकर तो थाना मरवाही ने दुर्गावती कालेज के छात्रों संग सफाई अभियान चलाकर मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती

0

डीएवी स्कूल और दुर्गावती कालेज छात्रों संग मरवाही पुलिस ने ली स्वच्छता शपथ

*गौरेला थाने ने ग्राम बनझोरका में शिविर लगाकर महिलाओं बच्चों को किया जागरूक लगाया समाधान शिविर*

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाते हुए जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर जिले के सभी थानों और शासकीय भवनों में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत दिवस के रूप में इस वर्ष 2 अक्टूबर को सभी शासकीय परिसरों की सफाई और स्वच्छता की शपथ दिलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके तहत थाना मरवाही में डीएवी स्कूल और रानी दुर्गावती कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने परिसर की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया साथ ही सभी ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए अभियान को वर्ष भर जारी रखने का वादा किया।

इस अवसर पर एसडीओपी श्याम सिदार के साथ थाना गौरेला की टीम ने ग्राम बनझोरका में विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जिसके तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा गांव के महिलाओं और बच्चों को उनसे जुड़े कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया गांव की महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देते हुए 20 महिलाओं के मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप इंस्टॉल करवाए गए तथा समाधान हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए साइबर संबंधी समस्याओं नशे से जुड़ी समस्याओं महिलाओं से जुड़ी समस्याओं और यातायात जागरूकता हेतु जीपीएम पुलिस के समाधान अभियान के बारे में बताया गया।