Home छत्तीसगढ़ देर रात भारी वाहनों पर की गई कार्यवाही

देर रात भारी वाहनों पर की गई कार्यवाही

0

14 भारीवाहन, 17 मध्यम वाहनों पर एम व्ही एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

*32500 हजार रुपए किया गया जुर्माना*

दुर्घटनाओं को रोकने एवम् जिले के यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक एवम यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी वाहनों के चालकों का ब्रेथ अनालाइजार से चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

इस तारतम्य में जगह बदल बदल कर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जा रही है। आज रात्रि को सेमरा तिराहा में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री श्याम सिदार के द्वारा भारी वाहनो को चेक किया गया जो 14 वाहनों से एम व्ही एक्ट के तहत 24,500 रुपए जुर्माना किया गया। इसी प्रकार यातायात की टीम के द्वारा 17 छोटे, बड़े वाहनों को चेक कर 8000 रुपए जुर्माना किया गया। वाहन चालकों को लगातार समझाइस दी जा रही है कि सीट बेल्ट, हेलमेट लगाकर चलें तथा नशे में वाहन बिल्कुल न चलाएं।