Home देश-विदेश HDFC के शेयर बनेंगे रॉकेट….. 2 विदेशी कंपनियों ने डाले 755 करोड़...

HDFC के शेयर बनेंगे रॉकेट….. 2 विदेशी कंपनियों ने डाले 755 करोड़ रुपये, कौन थे बेचने वाले

0

मॉर्गन स्टैनली और सिटीग्रुप ने HDFC बैंक के शेयरों में बड़ी खरीदारी की है. इन दोनों अमेरिकी वित्तीय संस्थानों ने कुल 43.75 लाख शेयर खरीदे, जिनकी औसत कीमत ₹1,726.2 प्रति शेयर रही. इस निवेश का कुल मूल्य ₹755.29 करोड़ है.

बीएसई के डेटा के अनुसार, BNP Paribas Financial Markets ने HDFC बैंक के वही शेयर बेचे हैं. यह डील दो अलग-अलग ब्लॉक डील्स के जरिए हुई, जिसमें शेयरों की कीमत ₹1,726.2 प्रति शेयर रही. बीएनपी पारिबास पहले भी HDFC बैंक के शेयर बेच चुका है. पिछले हफ्ते इसने ₹543.27 करोड़ के शेयर बेचे थे.

इस डील के बाद HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई और यह बीएसई पर 2.55% गिरकर ₹1,682.15 पर बंद हुआ. इसके अलावा, एक अलग डील में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Eris Lifesciences के 1.53% शेयर खरीदे. इस सौदे की कुल कीमत ₹281 करोड़ रही, जिसमें प्रति शेयर औसत कीमत ₹1,350.18 थी.
Eris Lifesciences के एक सार्वजनिक शेयरधारक राकेश शाह ने 1.47% हिस्सेदारी बेची. उन्होंने 20 लाख शेयर ₹1,350 प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. इसी तरह, HDFC म्यूचुअल फंड ने भी JK Lakshmi Cement के 8.44 लाख शेयर खरीदे. यह डील ₹66 करोड़ की रही, जिसमें प्रति शेयर औसत कीमत ₹785 थी.