Home देश CSIR UGC NET रिजल्ट csirnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर सकेंगे...

CSIR UGC NET रिजल्ट csirnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर सकेंगे चेक

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET) 2024 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि 15 अक्टूबर तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. CSIR ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि की जानकारी दी है. यह रिजल्ट 15 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध हो सकते हैं.

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र CSIR UGC NET 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही स्कोर की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. ध्यान दें कि स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी या ईमेल के जरिए कोई प्रतिलिपि नहीं भेजी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://csirnet.nta.ac.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

परीक्षा और उम्मीदवारों का विवरण
इस वर्ष CSIR UGC NET परीक्षा के लिए 2,25,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,63,529 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. यह परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को 187 शहरों में आयोजित की गई थी.

सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर की और करेक्शन
परीक्षा के बाद एनटीए ने 8 अगस्त 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिसके बाद आवश्यक सुधारों के साथ फाइनल आंसर की 11 सितंबर 2024 को जारी की गई थी.

परीक्षा में देरी का कारण
पहले यह परीक्षा 25 से 27 जून 2024 को आयोजित होनी थी, लेकिन 21 जून 2024 को NTA ने कुछ अपरिहार्य कारणों और “लॉजिस्टिक मुद्दों” के कारण परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की थी.

परीक्षा का महत्व
संयुक्त CSIR-UGC NET भारतीय नागरिकों के लिए विभिन्न शैक्षणिक और शोध अवसरों के लिए पात्रता का मूल्यांकन करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए योग्यता प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही कई पीएचडी प्रोग्रामों में एडमिशन ले सकते हैं.