मां चंद्रघंटा के स्वरूप का दर्शन कर विधि विधान से पूजा आराधना करने के पश्चात अखंड ज्योति कलश का दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अभिभूत हुए,स्वामी सुदर्शन आचार्य जी महाराज के द्वारा पूजन संपन्न कराया गया ,विदित है कि श्री दुर्गा मंदिर विद्यानगर पेंड्रा में विगत कई वर्षों से,माता जी के नौ स्वरूपों की भाव झांकियां 9 दिन तैयार की जाती हैं ,और साथ में जनकल्याण के लिए नौ,चंदी का पाठ अखंड मनोकामना सिद्धि के लिए ज्योति कलश प्रजनन एवं नृत्य हवन नवार्ण मंत्र का अनुष्ठान विधि विधान से किया जा रहा है, नवमी को पूर्ण आहूती और कन्या भोजन का आयोजन किया जाए गा,
Home छत्तीसगढ़ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के माननीय कुलपति प्रो श्री प्रकाशमणि...