Home दिल्ली ‘तोता-मैना को फिर खुला छोड़ दिया…’ अरविंद केजरीवाल के एक और सांसद...

‘तोता-मैना को फिर खुला छोड़ दिया…’ अरविंद केजरीवाल के एक और सांसद के घर ED की रेड, भड़क गए मनीष सिसोदिया

0

आम आमदी पार्टी के एक और सांसद पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा दिख रहा है. ईडी की टीम ने सोमवार तड़के आप सांसद संजीव आरोड़ के ठिकानों पर रेड मारी. ED से जुड़े सूत्र ने बताया कि संजीव अरोड़ा का अपना बिजनेस है. आरोप है कि उन्होंने फ्रॉड करके जमीन एलॉट करवाई थी और इसी मामले में ईडी की टीम ने पंजाब के जालंधर स्थित उनके घर पर रेड की है.

ED ने सोमवार सुबह 17 लोकेशन पर छापेमारी की. इसमें संजीव अरोड़ा के अलावा रीयल स्टेट कारोबारी हेमंत सूद और चंदशेखर अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल हैं. महादेव एप मामले में भी चंद्रशेकर का नाम सामने आया था.

ईडी रेड पर क्या बोले संजीव अरोड़ा
वहीं इन छापों रेड्स को लेकर संजीव आरोड़ा ने बयान जारी करके ईडी को पूरा सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं, एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए.’

मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार को घेरा
ईडी का यह एक्शन वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया को रास नहीं आया और उन्होंने इसे लेकर मोदी सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘आज फिर मोदीजी ने अपने तोते मैना को खुला छोड़ दिया है. आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले रेड कर रहे हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला. लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई हैं. एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने में…’

सिसोदिया ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जाएंगे. लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे.