Home छत्तीसगढ़ जल जगार महोत्सव में रासेयो एबीवीवी के‌ स्वयंसेवकों ने जल विधानसभा में...

जल जगार महोत्सव में रासेयो एबीवीवी के‌ स्वयंसेवकों ने जल विधानसभा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0

जल जगार महोत्सव धमतरी के गंगरेल बांध में दो दिवसीय‌ जल संरक्षण पर आधारित जल ग्राम/विधानसभा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिनिधित्व किया ।मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी की उपस्थित रही । जिसमें कार्यक्रम अधिकारी मोना केवट पीएनएस महावि‌ के नेतृत्व में ‌ अटल बिहारी वाजपेई विवि एवं नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ के प्रत्येक जिले से कुल 8 स्वयंसेवकों ने जल सभा में विस अध्यक्ष से लेकर मंत्री की भूमिका निभाई और विपक्ष पद पर रहकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । श्रुति साहू शा ई राघवेंद्र राव विज्ञान महावि की स्वयंसेविका ने महिला बाल विकास मंत्री की भूमिका निभाई ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस का पुरस्कार प्राप्त किया। चमन पटेल कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के स्वयंसेवक ने संसद में विपक्षी नेता के पद में रहकर बेस्ट ड्रेस का अवार्ड प्राप्त किया ।गुलशन कुमार पंत वीरांगना रानी दुर्गावती शास महावि मरवाही, पायल वर्मा शास राजीव गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय लोरमी ने विपक्षी नेता बनकर प्रश्न काल के दौरान प्रश्न पूछा और रायगढ़ विवि से समृद्धि पटेल, राधेश्याम साहू, रागनी मधुकर,करण बंजारे ने जल नेता के रूप में अपनी सहभागिता प्रदान कि । इसके आयोजक धमतरी जिला प्रशासन रासेयो जिला संगठक निरंजन कुमार, समर्थन के संचालक देवी प्रसाद दास , रामानुज प्रताप को आभार तथा महोत्सव का उद्देश्य लोगों को जल से जोड़ने एवं सामुदायिक सहभागिता के साथ भावी विधायकों को अपने क्षेत्र की जल समस्याओं से जोड़ना था। सभी स्वयंसेवकों को रासेयो कार्यक्रम समन्वय डॉ मनोज सिन्हा, जिला संगठक कांति आंचल, वाय के तिवारी प्राचार्य डॉ एस के शर्मा तथा कार्यक्रम अधिकारी उषा राठौर ने शुभकामनाएं प्रेषित किया