Home छत्तीसगढ़ अमृता शर्मा ने किया कृषि महाविद्यालय बिलासपुर को गौरवान्वित

अमृता शर्मा ने किया कृषि महाविद्यालय बिलासपुर को गौरवान्वित

0

उच्च शिक्षा हेतु भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कटक,ओडिशा में चयनित

बिलासपुर- बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष की छात्रा कु. अमृता शर्मा का चयन उच्च शिक्षा हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक (ओडिशा) में हुआ है।

बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष सत्र 2023- 24 में 8.46 ओ.जी.पी.ए. अंकोंं से प्रथम स्थान प्राप्त अमृता
भाकृअनुप – राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (एनआरआरआई, सीआरआरआई) कटक, ओडीशा
में आणविक जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि हेतु उच्च शिक्षा प्राप्त करेगी।

अयोध्या नगर, बिलासपुर निवासी श्री नित्यानंद शर्मा एवं श्रीमती स्नेहलता शर्मा की सुपुत्री अमृता प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली रही हैं। अमृता ने लगातार 2 वर्षों तक इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल मड़ई में भाग लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता में रजत पदक और एक्सटेम्पोर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।

महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर में सक्रिय भागीदारी एवं महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर में आयोजित सांस्कृतिक और पाठ्येतर गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अमृता ने छत्तीसगढ़ प्री- एग्रीकल्चर टेस्ट में चयनित होकर कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर से स्नातक उपाधि प्राप्त की थी।

अमृता की इस सफलता के लिए अधिष्ठाता डॉ. आर. के. एस. तिवारी एवं समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अमृता ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता, अपनी बड़ी बहन, समस्त गुरुजनों एवं सहपाठियों को दिया है।