Home छत्तीसगढ़ रावण दहन कार्यक्रम में हजारों लोगों को एकसाथ जीपीएम एसपी ने दिलाया...

रावण दहन कार्यक्रम में हजारों लोगों को एकसाथ जीपीएम एसपी ने दिलाया साइबर सुरक्षित रहने का संकल्प

0

जीपीएम एसपी ने कहा असत्य पर सत्य की जीत की तरह साइबर फ्रॉड रूपी बुराई पर सतर्कता की अच्छाई दिलाएगी जीत

साइबर जागरूकता सेल्फी प्वाइंट पर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सभी ने ली फोटो

विजयदशमी पर्व पूरे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है इस दौरान सभी थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थान पर रावण दहन कार्यक्रम का बृहद रूप से आयोजन किया गया। दत्तात्रेय मैदान गौरेला में हर साल जिले भर में सर्वाधिक लोग आते हैं। इस वर्ष लगभग 20000 से अधिक की संख्या में श्रद्धालु रावण दहन कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। पुलिस व्यवस्था देखने पहुंची एसपी भावना गुप्ता ने मिशन ग्राउंड और मल्टी परपज स्कूल ग्राउंड में मंच पर से लोगों को संबोधित करते हुए विजयदशमी की बधाई दी साथ ही अहंकार और असत्य रूपी रावण की बुराई का अंत करने की बात कही। एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह विजयादशमी के दिन सत्य ने असत्य पर जीत हासिल की थी इस तरह सभी लोग सतर्कता रूपी अच्छाई से साइबर फ्रॉड की बुराई पर विजय हासिल करें। साइबर जागरूकता पखवाड़ा और डायल 1930 के साइबर फ्रॉड केसेस में महत्व के बारे में बताते हुए उपस्थित जन सामान्य को साइबर जागरूकता का महत्व बताया गया साथ ही सभी लोगों को डिजिटल वर्ल्ड में साइबर सुरक्षित रहने का संकल्प दिलाया गया।

साइबर जागरूकता पखवाड़ा के सेल्फी पॉइंट पर भी लोगों ने विशेष रुचि दिखाई और कईएफ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी साइबर जागरूकता पखवाड़े के सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर आधारित पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल डीएसपी निकिता तिवारी निरीक्षक सनीप रात्रे और गौरेला पुलिस साइबर सेल के स्टाफ भी उपस्थित रहे।