Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनता की सुनीं समस्याएं

कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनता की सुनीं समस्याएं

0

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के समाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में विकासखण्ड केशकाल के ग्राम पंचायत सालेभाट एवं चिपरेल के ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में अस्थायी धान खरीदी केन्द्र के कारण ग्राम सालेभाट एवं चिपरेल के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ग्रामवासियों ने स्थायी रूप से धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामवासियों की मांग पर कार्यवाही हेतु एआरसीएस को अग्रेषित किया।
कोण्डागांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनगापदर के आश्रित गांव मेण्डपाल के प्राथमिक शाला में एक ही शिक्षक होने और शाला भवन अत्यंत जर्जर होने की जानकारी देेते हुए ग्रामवासियों ने नया स्कूल भवन एवं शिक्षक की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार बड़ेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम होनावण्डी के ग्रामीणों द्वारा स्वसहायता समूह के सदस्यों के लिए आजीविका संबंधी गतिविधियों हेतु शेड निर्माण की मांग, बिन्जे गांव के ग्रामवासियों द्वारा वन अधिकार पट्टे की मांग सहित अटल आवास, सीसी रोड, सड़क निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चाली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।