ग्रामीणों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और मौके पर ही उनकी समस्याओं एवं मांगों का समाधान करने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लालपुर में हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनओं की जानकारी प्रदर्शित करने के साथ ही ग्रामीणों से समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त और निराकरण किए गए।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर लगे विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागवार प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों की सुविधा के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर स्थल पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को शिविर आयोजित करने के पूर्व मुनादी कराकर लोगों को शिविर लगने की जानकारी देने कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित हो सकें और योजनाओं का लाभ उठा सकें। कलेक्टर ने जिला बनने के बाद से स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने किसानों एवं ग्रामीणों का आय बढ़ाने के लिए फसल चक्र परिवर्तन के तहत ग्रीष्मकालीन धान लेने के बजाय गेहूं, चना, सरसों, दलहन, तिलहन आदि फसल लेने कहा।
जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा और गणमान्य नागरिक बृजलाल सिंह राठौर ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को शिविरों में उपस्थित होकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं को जानने, समझने और लाभ लेने कहा। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 5 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा गौरेला विकासखण्ड के 12 हितग्राहियों को आजीविका के तहत उन्नत नस्ल के बकरे दिए गए। मछली पालन विभाग द्वारा गायत्री महिला स्व-सहायता समूह को मछली जाल, राजस्व विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को किसान किताब, खाद्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड दिया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया की जांचकर आवश्यक परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाई वितरीत किया गया। साथ ही जरूरतमंद 8 वृद्धजनों को वॉकिंग स्टीक दिया गया। शिविर में कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 42 आवेदन मौके पर निराकृत किया गया। शेष 15 आवेदन संबंधित विभागों द्वारा शीघ्र निराकृत किया जाएगा। शिविर में एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जनपद सीईओ गौरेला एच एल खोटेल, तहसीलदार अविनाश कुजूर, जनपद उपाध्यक्ष सविता राठौर, सरपंच इंदरिया बाई, गणमान्य नागरिक ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, मुद्रिका सर्राटी, मथुरा सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।