Home छत्तीसगढ़ विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय समाज का...

विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम आईटीआई गौरेला में सम्पन्न

0

EDC

मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम आईटीआई गौरेला में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला संयोजक जनार्दन श्रीवास के द्वारा रखा गया जिसमें जनजाति समाज के जननायक को किस तरह से इतिहास के पन्नों में गुमनाम है उन्होंने कहा 75 स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ में जनजाति नायकों का स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान था कार्यक्रम से लेकर जनजाति समाज के गौरवशाली इतिहास सामाजिक आर्थिक धार्मिक राजनीतिक विषयों पर क्यों आवश्यक है चर्चा करने पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम मे विधायक ने वीर सपूतों को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में उनके भूमिका को बताया और कहा स्थिति बदल रही है जनजाति समाज अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और हम अपने आप को गौरवान्वित कह रहे हैं कि इस समुदाय से हैं हम उनको जो अधिकार मिलना था वह हमको प्राप्त हो रहा है और आने वाले समय में निसंदेह परिवर्तन होगा। कार्यक्रम में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय से आए विषय विशेषज्ञ मुख्य वक्ता भुवन राज सिंह ने जनजाति समाज के सभी दृष्टिकोण को सरल एवं सहज शब्दों में उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच रखा। उन्होंने आक्रांताओं से लेकर यूरोपीय तक के बीच की समस्त घटनाओं को सामाजिक आर्थिक राजनीतिक धार्मिक सरल शब्दों में व्याख्या की। उन्होंने बताया कि कैसे हमारे जनजाति समाज के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपनी आहुति देने वाले तिलका मांझी ने अपना योगदान दिया, परंतु क्या आज उनके योगदान को हम सब जान रहे हैं कैसे छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह, गुंडाधुर, पूंजा भील, रानी दुर्गावती एवं बहुत सारे जनजाति नायकों पर उन्होंने संक्षिप्त प्रकाश डाला और उपस्थित समाज के प्रमुख एवं छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि उनके जीवन को आत्मसात करें। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ.नारायण साहू एवं अर्चना पोरते ने जनजाति समाज के विषय में प्रकाश डाले।