Home छत्तीसगढ़ जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में सदस्यता बढ़ाने, रक्तदान शिविर आयोजित करने,...

जिला रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में सदस्यता बढ़ाने, रक्तदान शिविर आयोजित करने, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति आदि पर दिए गए सुझाव

0

कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला इकाई जीपीएम की बैठक में सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सोसायटी की सदस्यता बढ़ाने और दान दाताओं की सूची का फ्लैक्सी जिला चिकित्सालय में चस्पा करने का सुझाव दिया गया, ताकि और भी दानदाता प्रेरित हों और सोसायटी का सदस्य बनें। सदस्यों ने अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुसार ब्लड उपलब्ध करायी जा सके। इसके लिए आगामी 5 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की गई। साथ ही रक्तदान शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए मुनादी कराने पर चर्चा की गई। सदस्यों ने जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने तथा रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों के प्रति जन जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों का सहयोग लेने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेशवर शर्मा, सदस्य श्री संजय गुप्ता, श्री अजय जायसवाल, इमरान सिद्धिकी, डॉ. सुकान्त विश्वास सहित सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद थे।