क्या आप खाने-पीने के शौकीन हैं और ऑनलाइन ऑर्डर कर पका-पकाया खाना या ग्रोसरी मंगवाते हैं? अगर हां, तो क्या आप अपने इन खर्चों पर 10 फीसदी कैशबैक पाना चाहेंगे? स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Swiggy HDFC Bank Credit Card) आपकी सालाना 42,000 रुपये तक की बचत करा सकता है. फेस्टिव ऑफर के तहत, इस क्रेडिट कार्ड को सीमित समय के लिए लाइफटाइम फ्री में दिया जा रहा है.
फिलहाल इस कार्ड में कोई जॉइनिंग फीस या एनुअल फीस नहीं है. यह लाइफटाइम फ्री ऑफर 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच एचडीएफसी बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म और फिजिकल एप्लिकेशन के जरिए किए गए आवेदनों के लिए है. अगर आप इस कार्ड को पाना चाहते हैं, तो ऑफर की अवधि के दौरान आवेदन करके इस लाइफटाइम फ्री ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर मौजूदा स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारकों के लिए लागू नहीं है.
स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के खास फीचर्स-
- वेलकम बेनिफिट के रूप में कार्डहोल्डर्स को स्विगी वन (Swiggy One) की 3 महीने की मेंबरशिप फ्री मिलेगी. स्विगी वन मेंबरशिप के जरिए फ्री डिलीवरी का फायदा मिलता है.
- अगर यूजर्स Swiggy के माध्यम से कुछ ऑर्डर करते हैं और इस कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस कैटेगरी में हर महीने 1500 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा.
- इस कार्ड के जरिए Amazon, Flipkart, Nykaa, Ola, Uber समेत सैकड़ों ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर की गई खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. इस कैटेगरी में हर महीने 1500 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा.
- इसके अलावा ग्राहक अन्य सभी खर्चों पर 1 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इस कैटेगरी में हर महीने 500 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा.
- रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, ईएमआई ट्रांजैक्शन आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
- यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
- HSBC Live+ Credit Card से मुकाबला
स्विगी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के मुकाबले में एचएसबीसी लाइव+ क्रेडिट कार्ड (HSBC Live+ Credit Card) आता है, जो डाइनिंग, ग्रोसरी और फूड डिलीवरी कैटेगरी में 10 फीसदी कैशबैक देता है, जो स्विगी कार्ड के समान है. हालांकि, एचएसबीसी कार्ड किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसका मैक्सिमम मंथली कैशबैक 1,000 रुपये है. वहीं, स्विगी कार्ड का मैक्सिमम मंथली कैशबैक 3,500 रुपये है. एचएसबीसी कार्ड की एनुअल फीस 999 रुपये है, जबकि स्विगी कार्ड वर्तमान में लाइफटाइम फ्री ऑफर किया जा रहा है. अगर आप स्विगी से फूड डिलीवरी और ग्रोसरी ऑर्डर करते हैं, तो आपको इस क्रेडिट कार्ड पर विचार कर सकते हैं.