Home छत्तीसगढ़ मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय...

मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

0

 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 28 नवम्बर 2024/ स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मादक पदार्थों पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर-एसपी ने मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करने कहा, ताकि ड्रग्स यूजर की जानकारी मिलने पर उनका कौंसलिंग हो सके और उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र भेजा जा सके। बैठक में नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूकता हेतु समाज कल्याण विभाग के सहयोग से अभियान चलाने, सभी स्कूलों, कॉलेजों, आश्रम-छात्रावासों के आसपास नशीली पदार्थों के अनाधिकृत व्यापार-व्यवसाय पर रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही तम्बाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) अधिनियम के तहत चलानी कार्रवाई करने कहा गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण सुश्री ऋचा चन्द्राकर सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी, खाद्य, कृषि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।