Home छत्तीसगढ़ दसवीं-बारहवीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने कलेक्टर ने...

दसवीं-बारहवीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने कलेक्टर ने विद्यार्थियों से किया प्रत्यक्ष संवाद

0

 

विद्यार्थी जीवन के पांच महत्वपूर्ण लक्षणों को अपनाने किया प्रेरित

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने चयनित विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनका मनोबल बढ़ा रही हैं। कलेक्टर ने आज दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के शिक्षा संकुल कोटमीखुर्द में शासकीय हाई स्कूल कोटमीखुर्द, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्ती, शासकीय हाई स्कूल टीकरखुर्द एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडगार के कक्षा 10वीं के 12 और कक्षा 12वीं के 6 विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने संस्कृत के श्लोक ‘‘काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च, अल्पहारी गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं’’ को सुनाया और इसका अनुसरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ने उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में कौआ की तरह चतुर, बगुला की तरह ध्यान करने वाले, स्वान की तरह कम निद्रा और कम खाने वाला, गृह का त्याग करने वाले विद्यार्थी के पांच लक्षण होने चाहिए, जिसे अपनाकर जीवन में श्रेष्ठता प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर ने बच्चों को 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के लिए लक्ष्य बनाकर तैयारी करने कहा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई से केवल सरकारी नौकरी पाना ही नही है, बल्कि इससे एक अच्छे इंसान भी बन सकते हैं। साथ ही स्वरोजगार की ओर भी आगे बढ़ सकते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अतिरिक्त समय देने की जरूरत होती है। उन्होंने पढ़ाई-लिखाई में मोबाइल का सदुपयोग करने और किसी भी विषय में संदेह होने पर अपने शिक्षक और प्राचार्य से पूछने की आदत डालने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि रट कर पढ़ाई करने के बजाय समझकर पढ़ाई करें, इससे याददाश्त बनी रहती है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहें और निरंतर पढ़ाई करते रहें।

गौरतलब है कि 10वीं एवं 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने कलेक्टर द्वारा संकुलवार चयनित बच्चों से प्रत्यक्ष संवाद कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दूसरे दिन दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के स्कूलों के बच्चों से संवाद स्थापित किया गया। बच्चों से संवाद स्थापित करने के क्रम में 29 नवम्बर को शिक्षा संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला एवं शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा और 30 नवम्बर को शिक्षा संकुल सेजेस भर्रीडांड़, सेजेस मरवाही एवं सेजेस सिवनी में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया जाएगा। विद्यार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जे. के. शास्त्री, खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव शुक्ला के साथ ही साक्षरता के जिला नोडल मुकेश कोरी भी मौजूद थे।