मिशन स्कूल की टीम को मिला प्रथम स्थान, द्वितीय आयुष कॉलेज मेडुका, तृतीय स्थान में रही फिजिकल कॉलेज की टीम
153 प्रतिभागियों ने एमएमआयोजन में लिया हिस्सा
गुड सेमेरिटन का प्रमाण पत्र श्री राकेश जालान और श्री राकेश चतुर्वेदी को
यातायात के जागरूकता के लिए हेलमेट जोन के दीवारों में लोगों को यातायात के प्रति सजग करने हेतु वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन यातायात पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर तीन दिवस पूर्व किया गया था जो आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समापन कार्यक्रम किया गया।
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य यातायात नियमों का बच्चों को भी ज्ञान हो सके साथ ही साथ ही यातायात नियमों का प्रचार प्रसार भी अधिक से अधिक हो ताकि लोगों में जागरूकता आये और सड़क दुर्घटना से होने वाले हानि को रोका जा सके इस बात को विशेष ध्यान में रखते हुए जिले में कई जगह हेलमेट जोन बनाकर आम से खास तक सभी सुरक्षित यात्रा कर सकें इसलिए प्राथमिकता देते हुए यातायात से संबंधित जिले के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच यातायात से संबंधित वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश जालान ने अपने उद्बोधन में कहा की पुलिस जो हेलमेट जोन बनाकर हम सभी को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर चलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं जिससे दुर्घटना होने पर जान माल का नुकसान होने से रोका जाए ।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हेलमेट लगाना हमारे लिए बहुत जरूरी है जो हमारे जिला में तीन हेलमेट जोन डिक्लेअर किए गए हैं जिससे जिले में एक्सीडेंट की केस गंभीर चांसेस आ रहे हैं ।हेलमेट जोन के माध्यम से यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता से सभी लोग हेलमेट पहने जिससे यातायात नियम के प्रति एक जागरूकता आए और लोगों के आदतों में सुधार लाएं और हमारे जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगों में जागरूकता लाना ही हमारी दृढ़ संकल्प है शराब पीकर वाहन न चलाएं हमारे जिला में एक्सीडेंट मुक्त हो वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से जो पेंटिंग बनाई गई है जिसे देखकर लोगों के प्रति यातायात नियमों को पालन करने की ललक उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने प्रथम विजेता मिशन स्कूल पेंड्रारोड एवं द्वितीय आयुष महाविद्यालय मेडुका, एवं तीसरा स्थान फिजिकल कॉलेज पेंड्रा के छात्र-छात्राओ को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी श्याम सिदार, दीपक मिश्रा, निकिता तिवारी, श्याम सिदार यातायात निरीक्षक एवं आर आई भूपेंद्र कुर्रे, टी आई नवीन बोरकर, सौरभ सिंह, पेंड्रा थाना प्रभारी जी पी बंजारे, मरवाही थाना प्रभारी आर एस सेंगर, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।