Home छत्तीसगढ़ अंबेडकर युवा शिक्षा समिति रतनपुर द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया संविधान...

अंबेडकर युवा शिक्षा समिति रतनपुर द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया संविधान दिवस

0

 

बिलासपुर/रतनपुर- अंबेडकर युवा शिक्षा समिती रतनपुर द्वारा 26 नवम्बर2024 को संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

समिती अध्यक्ष सत्यप्रकाश माथुर ने बताया कि सूर्यवंशी समाज रतनपुर परिक्षेत्र की हृदय स्थल सिंघरीभाठा में अंबेडकर युवा शिक्षा समिती रतनपुर द्वारा प्रथम वर्ष संविधान दिवस धूमधाम से मनाया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापुरुषों के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पित किया गया।

तत्पश्चात, स्कूली छात्राओं द्वारा राजकीय गीत गाया गया । इस कार्यक्रम में ज्ञानचंद इन्दुवा द्वारा संविधान की उद्देशिका का सससम्मान वाचन कराया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे – रतनपुर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने कहा कि हम सबको संवैधानिक अनुशासन पालन करने चाहिए।
वहीं,विशिष्ट अतिथि अरूण महिलांगे (विद्युत विभाग रतनपुर) ने अपनी नौकरी ,शिक्षा, कामयाबी का श्रेय डॉ. भीमराव अंबेडकर की बदौलत बताया और संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वे हर समय इस समिती को तन- मन -धन से सहयोग करते रहेंगे ।
वहीं ,सिंघरी हाईस्कूल के प्राचार्य नौनहा पतांगो , आयुर्वेद स्वास्थ्य विभाग लखराम के- डां.रश्मि जीतपुरे एवं डॉ.रेखा जग्गा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में पधारे-रतनपुर परिक्षेत्र से सूर्यवंशी समाज अध्यक्ष रामरतन भारद्वाज ने सूर्यवंशी समाज की दशा -दिशा और एकता पर गम्भीर चिन्तन करते हुए समाज को संगठित रहने की अपील की साथ ही सूर्यवंशी भवन के लिए दरी,कारपेट उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिए।
सबको संविधान आरती गीत गाकर संविधान दिवस की बधाई दी ।
सूर्यवंशी समाज के सचिव शिव प्रसाद सूरज ,सिंघरी सर्किल अध्यक्ष भगतराम शौकी ,सेमरा सर्किल अध्यक्ष सहादेव लाश्कर, रक्तदान समिति से कृपाल सूर्यवंशी, प्रभात सूर्यवंशी , अंजलि सूर्यवंशी, राजकुमारी सूर्यवंशी के द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रमाण- पत्र व बैज लगाकर सम्मानित किया गया । वहीं ,समाज सेवक ज्ञानचंद इन्दुवा द्वारा गरीब परिवारों को ठण्ड से बचने हेतु कम्बल भेंट किया ।

इस अवसर पर प्रकाश माथुर ,संजय कौशिक,सत्य प्रकाश माथुर ,संजय भारद्वाज , समाज के पूर्व अध्यक्ष रामखिलावन अनुरागी , पं.भागवत प्रसाद मधुकर , देवी लाल कौशिक ,उत्तम भारद्वाज,पूर्व पार्षद घनश्याम
कमलसेन ,गौरव,शैलेन्द, बिकास ,अजय मांडवा ,ऋषि मोर्से,अवलोक प्रकाश,अमरदीप, मनीराम इन्दुवा ,सावन इन्दुवा ,मनिष विश्वहार ,सुनिल भार्गव एवं युवा साथी के साथ ही, पत्रकार हरीश कुमार माण्डवा
की विशेष उपस्थिती रही ।
कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा की गई
कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सैकड़ों उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरूष ,युवा व बच्चों का मन मोह लिया । संविधान दिवस कार्यक्रम का संचालन संजीव बैनर्जी ने किया ।