

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 2 दिसंबर 2024/ मुद्रा योजना एवं बैंक लिंकेज में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु आज जिला पंचायत (डीआरडीए) के नर्मदा सभा कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की उप समिति की बैठक आयोजित की गई। परियोजना निदेशक श्री दिलेराम डाहिरे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में एलडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला एवं जनपद के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।