Home छत्तीसगढ़ घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर जवानों ने...

घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर जवानों ने यूं दिया जवाब, मिला भारी नक्सली सामान

0

छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. यह मुठभेड़ नवीन कैम्प रायगुडेम के तहत करकनगुड़ा, भीमापुरम के बीच हुई. मुठभेड़ के बाद जवानों की सर्चिंग में भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई. इस ऑपरेशन के बाद जवान वापस कैंप लौट आए. गौरतलब है कि, 4 दिसंबर को जवानों को सूचना मिली कि भीमापुरम, करकनगुड़ा, रायगुड़ेम और आसपास के जंगलों में नक्सली छुपे हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 कोबरा वाहिनी और जिला बल की संयुक्त पार्टी मौके की ओर रवाना हो गए. इस दौरान दोपहर करीब सवा दो बजे घात लगाकर बैठे पीएलजीए बटालियन के माओवादियों और जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

ये फायरिंग होते देख जवानों ने भी गोलियों चलानी शुरू कर दीं. मौके पर दोनों ओर से करीब 25 मिनट तक फायरिंग होती रही. इस बीच जवान नक्सलियों पर भारी पड़ गए. उनका दबाव बढ़ता देख नक्सली जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए. उनके भागने के बाद जवानों ने पूरा इलाका सर्च किया. इस सर्चिंग में जवानों को भारी मात्रा में विस्फोटक, अन्य नक्सली सामाग्री मिली. बता दें, इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं. सर्चिंग के बाद जवान वापस कैंप लौट आए. बता दें, इस इलाके में जवान लगातार सर्चिंग करते हैं. इन दिनों राज्य में नक्सल विरोधी अभियान ने तेजी पकड़ ली है.

जवानों को मिली ये सामग्री
जवानों को मौके से 6 मीटर काला कपड़ा, 400 काले बटन, 300 सफेद बटन, 600 पैट हुक, 110 रोल काला सिलाई धागा, 4 बैटरी, डिजिटल हाथ घड़ी, 5 बम, 1 सूजा, 1 बंडल नायलॉन वायर, 3 तीर-धनुष, सैनेटाइजर, बिजली वायर, टॉर्च, 2 फर्स्ट एड किट, पोविडोन लोडाइन मरहम, स्टील बाक्स, सोलर चारजिंग वायर, मोबाइल चार्जर, हेड फोन, हेड फोन वायरलेस नेक बैंड, स्टील केबल, दवाईयां, एमसील, 10 कपड़े धोने के साबुन, 10 नहाने के साबुन, 51 नक्सली किताबें, नक्सली पर्चा, पीएलजीए लाल झंडा, लाल बैनर मिले. जवानों ने ये पूरा सामान जब्त कर लिया.