राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पीथमपुर के आश्रित गांव बेन्दरचुवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवास में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने हितग्राही धरम सिंह और उनकी पत्नी जमुना बाई से फीता कटवाकर गृह प्रवेश कराया। साथ ही उन्हें अभिनन्दन पत्र प्रदान किया। धरम सिंह और उनकी पत्नी ने पक्का आवास मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।