जीपीएम, दिनांक 09/12/2024
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में आज भारत स्काउट एंड गाइड की वार्षिक बैठक
, श्री सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त, कलेक्टर महोदया श्रीमती लीना कमलेश मांडवी,
श्री नीरज जैन जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में ली गयी l जिसमें
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जे के शास्त्री
व गौरेला एवं पेंड्रा ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी श्री संजीव कुमार शुक्ला, श्री आर एन बंजारे समेत विभिन्न स्कूलों के स्काउट गाइड प्रभारी उपस्थित रहे l
बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय:- 1.जिला संघ के विस्तार अंतर्गत जिला संगठन आयुक्त स्काउट के रूप में डॉ एशले केनेथ डगलस , जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री तीरथ प्रसाद बड़गइयाँ व जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के रूप में श्रीमती गायत्री लहरे, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती संगीता कैवर्त, जिला सह सचिव श्री देवचरण लाल कश्यप, पेंड्रा विकास खण्ड हेतु सचिव श्री पवन राठौर, सह सचिव श्री नेम प्रकाश लहरे, मरवाही विकासखण्ड के लिए श्री विजय कुमार कोरी, गौरेला विकासखंड सचिव के रूप में श्री कृष्ण पाल उइके जी चुने गए l
2
राज्य स्तरीय कैंप
बेसिक कैंप
ट्री हाउस कैंप का आयोजन
जिले के उत्थान हेतु स्काउटर एवं गाइडर का सहयोग
शत् प्रतिशत दल पंजीयन कार्य में शीघ्रता
तृतीय सोपान एवं निपुण कैंप का आयोजन हेतु निर्देश दिया गया l
3. जिले में पर्यटन को गति देने हेतु स्काउटिंग एडवेंचर कैंप जिले में आयोजित करने हेतु कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त के समक्ष प्रस्ताव रखा गया जिसमें राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने अपनी सहर्ष सहमति दी व जल्द ही आयोजित करने व जिला संघ को इसमें कार्य करने हेतु निर्देशित किया गयाl
मंच संचालन जिला सचिव श्री अभिषेक कुमार शर्मा के द्वारा किया गया व जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अर्चना समुएल मसीह के द्वारा आभार व्यक्त किया गया l
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l