बिलासपुर – रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर परसदा पीएनएस महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम अधिकारी मोना केवट ने बताया की स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा द्वारा किया गया शासकीय आयुर्वेद औषधालय भरनी द्वारा डॉ मंजूश्री डे, शिविर प्रभारी, डॉ शिखा पेंण्ड्रो, डॉ अंकित जैन , डॉ वनिता कात्याल चिकित्सा अधिकारियों ने 305 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं औषधि का वितरण किशुन लाल ध्रुव, राजेंद्र शुक्ला ,जीवनलता एक्का,छबेन्द्र नायक, रामावतार ध्रुवे द्वारा किया गया।
एड्स पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता जागरूकता कार्यक्रम आईसीटीसी पूजा सिन्हा, विनीता नोरंग लैब टेक्नीशियन, श्रीमती कांति अंचल जिला संगठक , एवं पूर्व स्वयंसेवक चीनू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि डॉ अलका यतिन्द्र यादव ,प्रियंका सिंह, सुधा शर्मा,शकुंतला केवट, सरपंच संतराम लहरे ,राकेश मेहर ,वरिष्ठ स्वयंसेवक चंद्रभानकोल, शैलेश निर्मलकर,अनिल यादव ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया,राहुल निर्मलकर,अनिल यादव, हेमलता ,अनिल कुमारी ,हरेंद्र पाल,अंजलि ध्रुव,अंजलि नारंग पुष्पा यादव ,भावना , आकाश सोठे आदि की उपस्थिति में भव्य समापन एवं आभार व्यक्त किया गया।