Home देश-विदेश क्यों टल रहा है महीनों से सुनीता विलियम्स का स्पेस से लौटना,...

क्यों टल रहा है महीनों से सुनीता विलियम्स का स्पेस से लौटना, जानें क्यों लगेगा इतना वक्त?

0

सुनीता विलयम्स और बुच विल्मोर 8 दिन के अभियान के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. तब यान में खराबी आने से उस यान को खाली ही धरती पर लाना पड़ा जिससे दोनों यात्री स्टेशन में ही अटक गए हैं. इस बीच स्पेस स्टेशन में स्पेस एक्स का यान स्पेस स्टेशन तो गया, लेकिन वह इन दो यात्रियों को वापस नहीं लाया. कुछ दिन पहले नासा ने इन दोनों के लौटाने का संभव समय मार्च 2025 तक का बताया था, लेकिन अब नासा ने इसे एक बार फिर टाल दिया है, सवाल ये है कि आखिर नासा इसे बार बार टाल क्यों रहा है? और क्यों स्पेस एक्स की उड़ान के साथ इन दोनों को वापस नहीं लाया जा रहा है या लाया जा सका है?

क्या रुकना पड़ा दोनों को?
5 जून को बोइंग स्टारलाइनर लॉन्च हुआ था उसमें कई गड़बड़ियां लॉन्च से पहले ही आने लगी थीं. लेकिन डॉकिंग के बाद आई समस्याओं को पृथ्वी से ठीक नहीं किया जा सका, इसलिए यान को विलियम्स और विल्मोर के बिना लिए ही धरती पर वापस लौटा लिया गया. तब से दोनों ही स्पेस स्टेशन में हैं और अब नासा का कहना है कि वे मार्च 2025 से पहले नहीं लौट पाएंगे.

एक अवसर की तरह लिया नासा ने!
जब दोनों अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन में रुकना पड़ा. दोनों ना तो स्पेस स्टेशन में फंसे थे और ना ही अकेले थे, तो नासा ने इसे एक अवसर की तरह लिया. और दोनों ही यात्रियों को स्पेस स्टेशन में जिम्मेदारियां दे दी गईं. बाद में 22 सितंबर को सुनीता विलियम्स तो अपने अनुभव और वरिष्ठता के कारण स्पेस स्टेशन (के नासा वाले हिस्से) की कमांडर ही बना दी गईं और इस तरह से वे पूरे स्टेशन की मुखिया हो गईं. बुच विल्मोर भी स्पेस स्टेशन पर नासा के चल रहे प्रयोगों में शामिल रहे.

दोनों बखूबी कर रहे हैं काम
तब से दोनों ही अपने इस काम को बखूबी निभा रहे हैं और इसके साथ ही नासा उनकी सेहत पर भी खासी नजर बनाए हुए है. हालाकि बीच में सुनीता विलियम्स की सेहत को लेकर कुछ अटकलें जरूर हुई थीं. लेकिन नासा ने इन्हें खारिज कर दिया और सुनीता विलियम्स ने भी स्पेस स्टेशन में क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

तो क्या ड्रैगन क्रू 9 के साथ वापस आस सकती थीं विलियम्स?
स्पेस एक्स का ड्रैगन क्रू हर छह या उससे अधिक महीनों में लॉन्च किया जाता है और दो एस्ट्रोनॉट्स को लेकर जाता है और बदले में दो अन्य एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाता है. ड्रैगन यान अब चार एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाना था. इनमें से दो नासा के और दे रूसी यात्री थे. इसके लिए नासा ने प्रयास भी किए उस समय ड्रैगन क्रू को दो एस्ट्रोनॉट्स को वहां छोड़ना पड़ता जिससे नासा के नियमित कार्यक्रम में दिक्कत होती, जबकि विलियम्स और विल्मोर का लाने के आपात हालत नहीं थे.

तो अब क्या?
ऐसे में फैसला लिया गया कि दोनों को अलग ड्रैगन क्रू 10 के प्रक्षेपण के बाद ड्रैगन क्रू 9 के साथ गए दो एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाया जाएगा जिसका फरवरी 2025 के बाद ही स्पेस स्टेशन को छूना निर्धारित था. अब जो विलियम्स और विल्मोर की वापसी टली है, असल में वह ड्रैगन 10 के प्रक्षेपण का टलना है, जिसके अपने कारण हैं और यह स्पेस ट्रैवल में काफी आम है और एस्ट्रोनॉट्स इसके आदी होते हैं.