Home देश RPF कांस्टेबल का भरा है फॉर्म, तो जरूर कर लें ये काम,...

RPF कांस्टेबल का भरा है फॉर्म, तो जरूर कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

0

अगर आपने भी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किए हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. इसके लिए RPF ने आज यानी 17 जनवरी 2025 को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024-2025 के लिए एप्लीकेशन स्टेट्स को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या RPF 02/2024 के अंतर्गत 4,208 कांस्टेबल पदों के लिए अप्लाई किया है, वे अब अपने एप्लीकेशन स्टेट्स को चेक कर सकते हैं.

उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन स्टेट्स को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी एप्लीकेशन स्टेट्स को चेक कर सकते हैं. यह पता लगाने के लिए कि उनका आवेदन एक्सेप्ट किया गया है या रिजेक्ट इसके बारे में नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं.
RPF की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां RPF Application Status लिखा हो.
पंजीकरण नंबर और पासवर्ड (या जन्मतिथि) का उपयोग करके लॉग इन करें.
एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करें.

भर्ती प्रक्रिया में आगे क्या होगा
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024-2025 में कुल 4,208 पदों के लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों में होती है. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं.
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT): यह भर्ती का पहला चरण है, जिसमें लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT): सीबीटी में परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को इन चरणों के लिए बुलाया जाएगा.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: योग्यता की पुष्टि के लिए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी.
मेडिकल टेस्ट: फाइनल चरण में उम्मीदवारों की मेडिकल एलिजिबिलिटी का आकलन किया जाएगा.

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से 7-10 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है.