दिल्ली विधानसभा चुनाव में फिर से एक बार करोड़ों रुपये नोट की बरामदगी हुई है. दिल्ली पुलिस हर दिन सैकड़ों शख्स की गिरफ्तारी कर रही है. साथ ही साथ सोना और चांदी भी धड़ाधड़ बरामद कर रही है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस लोटा, थाली, कपड़ों के साथ-साथ तरह-तरह के सामानों की बारमदगी कर रही है. दिल्ली पुलिस ने बीते 16 दिन में तकरीबन साढ़े 5 करोड़ रुपये कैश, 39 किलो सोना-चांदी बरामद कर चुकी है. जबकि, अभी भी दिल्ली चुनाव होने में 13 दिन बचे हैं.
बीते 7 जनवरी से 23 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली पुलिस ने 5 करोड़ 29 लाख 36 हजार 245 रुपये कैश सीज किए हैं. इसके साथ ही तकरीबन 38 किलो चांदी और एक किलो सोना भी बरामद कर चुकी है. सोना-चांदी की कीमत भी करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. इसके साथ ही अबतक 20 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत की ड्रग्स की बरामदगी हुई है. इन 16 दिनों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 577 मामले भी दर्ज हुए हैं.
दिल्ली पुलिस का जबरदस्त एक्शन
दिल्ली पुलिस ने अब तक तकरीबन 120 किलो ड्ग्स और 1200 नशा के इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिसका उपयोग दिल्ली चुनाव में करने की जाती. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने 19 हजार 65 लोग को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 47 हजार लीटर शराब भी बरामद किया है, इसकी कीमत भी तकरीबन एक करोड़ आंकी जा रही है.
करोड़ों रुपये हुए बरामद
दिल्ली 7 जनवरी के बाद हर दिन दिल्ली चुनाव को लेकर पीसी कर आंकड़ा जारी करती है. दिल्ली पुलिस हर दिन करोड़ों रुपये कैश और करोड़ों को सामान की बरामदगी करती है. इस दौरान राजनीति दलों के शिकायत पर थाली, बर्तन, लोटा, कुर्सी और अन्य तरह की सामानों की बरामदगी करती है. इसके साथ लाइसेंसिंग रिवॉल्वर और रायफल भी सीज कर रही है. बीते 16 दिनों अब तक तकरबीन 400 शस्त्र को जब्त किया गया है.
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे औऱ 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव आय़ोग के नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अभी 16 दिन ही हुए हैं और इतने बड़े पैमाने पर कैश और सोना-चांदी मिले हैं. ऐसे में 26 जनवरी के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज होगी और इससे भी ज्यादा बरामदगी की उम्मीद की जा रही है. इसलिए दिल्लीवालों अगले 13 दिन काफी कठिन आन वाले हैं.