Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का किया अवलोकन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का किया अवलोकन

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 फरवरी 2025/ आगामी 11 फरवरी को नगरीय निकायों का आम निर्वाचन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के माध्यम से होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के सभी वार्डों में ईव्हीएम का डेमो प्रदर्शन कर मतदाताओं को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज नगरपालिका गौरेला के वार्ड क्रमांक 02 सिंगलटोला में ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स से ईव्हीएम के संचालन की जानकारी ली और आगन्तुकों को ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करने की जानकारी सरलता से प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर नम्रता आनंद डोंगरे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुनील ध्रुव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी गौरेला नारायण साहू भी उपस्थित थे।