Home देश सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, ₹86000 के पार हुआ गोल्ड चांदी...

सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, ₹86000 के पार हुआ गोल्ड चांदी की कीमत 96,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर

0

भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (6 फरवरी, 2025) को सोने का भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतें 270 रुपये बढ़कर 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं. दूसरी ओर रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर गिर गया और शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए.

99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत 270 रुपये बढ़कर 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मंगलवार को यह 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली विधानसभा चुनावों के कारण बुधवार को बुलियन बाजार बंद थे.

ट्रेडर्स ने बताया कि लोकल ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी, कमजोर रुपया और शेयर बाजार में गिरावट ने सोने की कीमतों में उछाल को बढ़ावा दिया. इस साल, सुरक्षित निवेश की मांग और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड्स के कारण सोने की कीमत 6,680 रुपये प्रति 10 ग्राम या 8.41 फीसदी बढ़ी है.हालांकि, चांदी की कीमतें स्थिर रहीं और 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी रहीं.

इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here