Home Uncategorized अनगिनत प्रज्वलित दीपों से “जागव वोटर” का विशाल आकार बनाकर मतदाताओं को...

अनगिनत प्रज्वलित दीपों से “जागव वोटर” का विशाल आकार बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 8 फरवरी 2025/ नगरी निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने बाइक रैली, रंगोली, कैंडल मार्च, मतदान शपथ आदि जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पेंड्रा नगर के दुर्गा सरोवर में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरोवर के तट पर अनगिनत प्रज्वलित दीपों से “जागव वोटर” का विशाल आकार बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन सुश्री ऋचा चंद्राकर, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जिला नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।