Home देश एक गलती और बैंक खाता खाली, एसबीआई केवाईसी अपडेट के नाम पर...

एक गलती और बैंक खाता खाली, एसबीआई केवाईसी अपडेट के नाम पर फर्जी लिंक से ठगी

0

देश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है. cyber  स्कैमर्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं. हर दिन हमें किसी न किसी स्कैम की खबर सुनने को मिलती है. अब हैकर्स केवाईसी का इस्तेमाल स्कैम के लिए कर रहे हैं. इस स्कैम में ठग पीड़ित को गलत स्पेलिंग के साथ लिंक भेजते हैं और लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देता है.

अब ठग केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को लूटने का नया जाल बुन रहे हैं. हाल ही में रेडिट पोस्ट ने फर्जी एसबीआई क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट से जुड़े स्कैम का खुलासा किया. पोस्ट में स्क्रीनशॉट के जरिए बताया गया है कि ठग वाट्सऐप के जरिए लोगों को एक फर्जी लिंक भेजकर उनकी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुरा रहे हैं.

निर्देश – बैंक के काम बैंक में जाकर करे समय बचाने के चक्कर में पूंजी न गवाए

इस तरह की जाती है फ्रॉड की शुरुआत
स्कैमर्स लोगों के वाट्सऐप पर एक लिंक भेजते हैं, जिस पर लिखा होता है ‘SBI Credit Card E-KYC Update’ लेकिन जैसे ही शिकार इस लिंक पर क्लिक करता है, वो एसबीआई की वेबसाइट की जगह एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जो Wix जैसी फ्री वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्म पर बनी होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here