Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 24 फरवरी 2025, को बिहार के भागलपुर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 24 फरवरी 2025, को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी की है।

0

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन बराबर किस्तों में प्रदान की जाती है, जिसमें प्रत्येक किस्त 2,000 रुपये की होती है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

इस कड़ी में, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम मगुर्दा के किसान श्री *सुखराम पोर्ते ने* बताया
कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि हर 4 महीने में ₹2000 मिलती है जिससे खाद और बीज खरीदने में उन्हें आसानी होती है उन्होंने बताया कि हम जैसे छोटे किसानों का बहुत मदद है, इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं ।

वहीं,इसी ग्राम के किसान श्री *लालचंद पावले ने* बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ₹2000 जो आज उनके खाते में आया है उसे वह खेत की अकरस जुताई का कार्य करवाएंगे और फसल उत्पादन बढ़ाएंगे । इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिए हैं ।