Home छत्तीसगढ़ छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है महतारी...

छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है महतारी वंदन योजना

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही 01 मार्च 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना छोटी-छोटी जरूरत को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। महिलाएं चाहे गृहणी हो या कामकाज सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचती हैं। परिवार में सभी लोगों का स्वास्थ्य, बच्चों की पढ़ाई, घर की जरूरतें इत्यादि को पूरा करने में महतारी वंदन योजना सहायक सिद्ध हो रहा है। एक ऐसी ही कहानी है विकासखण्ड गौरेला के ग्राम पंचायत टंगियाटोला निवासी श्रीमती बिमला बाई मांझी की। उनके घर में एक छोटा सा किराना स्टोर है, जिसे बिमला मांझी संचालित करती है। वह बताती हैं कि महतारी वंदन से मिले पैसे का वह किराना दुकान में सामान को भरने के लिए करती है। उनका कहना है कि जब से महतारी वंदन योजना की राशि मिल रही है, तब से अपने दुकान में पहले की अपेक्षा ज्यादा समान रखने लगी है। इससे उनकी आय में वृद्धि हुई है और जरूरतें पूरी हो रही है। इस परोपकार के लिए बिमला ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।