Home छत्तीसगढ़ तीन पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड…..

तीन पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड…..

0

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एसीसीयू (क्राइम ब्रांच) में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक और जामुल थाने में पदस्थ एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. निलंबन अवधी में तीनों को पुलिस लाइन अटैच किया गया है. गांजा के मामले में आरोपियों को लाभ पहुंचाने एवं महिला से मारपीट मामले में एसपी ने यह कार्रवाई की है.
एसीसीयू टीम ने गांजा केस में प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान और अजय गहलोत की भूमिका संदिग्ध पाई थी. जब इस मामले की शिकायत दुर्ग एसपी से की गई तो उन्होंने दोनों प्रधान आरक्षकों को नोटिस दिया. नोटिस का सही जवाब ना दे पाने पर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दोनों को सस्पेंड कर दिया.

वहीं जामुल थाने में पदस्थ तरुण देशलहरे को भी एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को पायल पिता बलदाऊ (32 साल) निवासी उमरपोटी ने तरुण देशलहरे के खिलाफ उसके साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. जामुल थाने में सिपाही तरुण देशलहरे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here