

हुडदंग किए तो जायेंगे जेल, शांति पूर्वक त्यौहार मनवाने पुलिस ने की व्यवस्था
*शराब बेचने वालों का चिन्हांकन कर की जा रही छापेमार कार्यवाही*
*पूरे जिले को सेक्टर में बांट कर लगाई गई है पेट्रोलिंग व्यवस्था*
*किसी प्रकार के जानकारी 94791– 90097 नंबर पर दें।*
होली का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा सभी थाना प्रभारी को जिले के गुंडा बदमाशों को थाने में तलबकर किसी भी प्रकार के विवाद, हुडदंगई न करने का निर्देश दिया गया है। मुखौटे लगाकर, तीनसवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर वाहन जप्त करने का निर्देश दिया गया है। इस हेतु जिले में यातायात चेकिंग हेतु अलग-अलग जगह में टीम बनाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। समूचे जिले को सेक्टर बनाकर प्रत्येक थानों में अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित कर 10 पेट्रोलिंग पार्टी एवं 6 बाइक पेट्रोलिंग लगाई गई है शहर में फिक्स पिकेट में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
शराब बेचने वालों का चिन्हांकन कर जिले में आबकारी विभाग एवं पुलिस की टीम के द्वारा छापेमार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रांसफार्मर के करीब व बिजली तार के नीचे होलिका न जलाएं। सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाएं।