

चाक चौबंद व्यवस्था, होली का त्यौहार निर्विवाद संपन्न
*पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने ड्यूटीरत जवानों का किया उत्साहवर्धन, खिलाई मिठाई*
होली में चाक चौबंद व्यवस्था बनी रहे इस हेतु जिले में सेक्टर बांटकर ड्यूटी लगाई गई थी। शहरी क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग एवं फिक्स पिकेट में ड्यूटी लगाई गई थी। आबकारी एवं पुलिस विभाग की टीम के द्वारा सतत निगरानी किए जाने के कारण जिले में आबकारी एक्ट के तहत कई कार्यवाही की गई।
होलिका दहन से लेकर अभी तक लगातार पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी आमजनों का होली शांति एवं सद्भाव पूर्वक मने इस हेतु लगातार पेट्रोलिग़ कर कानून व्यवस्था बनाए रखे थे। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा ड्यूटीरत कर्मचारियों को होली के अवसर पर उनकी ड्यूटी स्थल पर जाकर मिठाई खिलाकर उनको होली की शुभकामनाएं दी एवं ड्यूटी के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले के रहवासियों को होली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई दिए।