Home देश नागपुर हिंसा कैसे भड़की, किसने लगाई आग? बीजेपी विधायक का बड़ा दावा,...

नागपुर हिंसा कैसे भड़की, किसने लगाई आग? बीजेपी विधायक का बड़ा दावा, चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल

0

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद ने सोमवार शाम हिंसक रूप ले लिया. नागपुर के महल इलाके में सोमवार शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, इलाके में आगजनी की और वाहनों में तोड़फोड़ करते देखे गए. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. इस हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. नागपुर के डिप्टी कमिश्नर निकेतन कदम पर कथित तौर पर भीड़ ने कुल्हाड़ी से हमला किया. इसके उनके हाथ में गंभीर चोट आई है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में 8 से 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं चार अग्निशमन कर्मी भी घायल बताए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने रातभर चलाए गए तलाशी अभियान में अब तक 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. अब स्थानीय भाजपा विधायक ने इन सारे घटनाक्रमों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. नागपुर के महल इलाके में घरों और कारों में आग लगाने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान आया है.

बीजेपी विधायक का दावा
नागपुर मध्य से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने दावा किया कि बाहर से आए लोग घरों और कारों में आग लगाते दिखे हैं. सुबह विरोध प्रदर्शन हुआ, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत करा दिया. फिर रात में महल कैंपस और दूसरे क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए. वाहनों में आग लगा दी गई. दमकल कर्मियों की पिटाई की गई. बाहर से आये लोग आम लोगों के घरों में आग लगा देते हैं. प्रवीण दटके ने दावा किया है कि पत्थर किसी लक्ष्य पर फेंके गए थे.