Home छत्तीसगढ़ मरवाही में हाथी ने कन्या छात्रावास की दीवार तोड़ी:5 किसानों की फसल...

मरवाही में हाथी ने कन्या छात्रावास की दीवार तोड़ी:5 किसानों की फसल और एक घर को पहुंचाया नुकसान; वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

मरवाही वन मंडल में एक बार फिर से एक दंतैल हाथी ने दस्तक दी है, यह हाथी कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के मरवाही इलाके में पहुंचा है, जहां पर हाथी ने देर रात जमकर उत्पात मचाया है
वहीं, आपको बता दें कि हाथी पहले मरवाही आईटीआई के पास स्थित जमुना जायसवाल के बाड़ी में फसलों को नुकसान पहुंचाया था और उसके बाद वहां से निकलते हुए, कमला नेहरू आदिवासी कन्या छात्रावास के पीछे से होते हुए छात्रावास के बाउंड्री को तोड़कर आगे बढ़ गया था।