

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपके पास PUCC सर्टिफिकेट नहीं है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल दिल्ली के पेट्रोल पंप पर अनोखे डिवाइस लगे हैं, जो पंप पर आने वाली हर गाड़ी को स्कैन करेंगे. पेट्रोल पम्प पर लगा कैमरा भी इस डिवाइस से कनेक्टेड होगा. इस दौरान यह डिवाइस इनफार्मेशन फेच करेगा और अगर गाड़ी का PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो स्पीकर से आवाज़ आएगी.
इसके बाद जानकारी पोर्टल में आ जाएगी कि गाड़ी कितनी पुरानी है और PUC है या नहीं? दरअसल, यह सारी कवायद सरकार की उस फैसले के बाद शुरू हुई है जिसमें एक अप्रैल से वो तमाम गाड़ियां जो 15 साल पुरानी है उनको पेट्रोल पम्प से फ्यूल नहीं मिलेगा. उसी दिशा में डिवाइव्स लगाए जा रहे हैं.
बता दें कि PUC सर्टिफिकेट, जिसे “पॉल्युशन कंट्रोल सर्टिफिकेट” भी कहते हैं, यह एक ज़रूरी दस्तावेज़ है जो यह प्रमाणित करता है कि आपका वाहन प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का पालन करता है, और यह भारत में मोटर वाहन चलाने के लिए अनिवार्य है.